शराब के नशे में सड़क पर हुड़दंगी मचाने वाले युवकों का यातायात पुलिस ने कटा इतने हज़ार का चलान, देखे वीडियो ..

हरियाणा : गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ गुरुग्राम के साइबर हब में 4 युवकों का चलती कार की छत पर बैठकर शराब पीने और पुश-अप करने का वीडियो सामने आया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। तीन अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने साढ़े 6 हजार रुपए का चालान भी काटा है।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि चलते हुए अल्टो कार के ऊपर एक शख्स चढ़ गया है और पुश-अप लगाने लगता है। वहीं कार में बैठे अन्य दोस्त कार के खिड़की से बाहर निकल आते हैं और उसे और अधिक पुश-अप लगाने के लिए उकसाने लगते हैं। कुछ ही सेकेंड में वो व्यक्ति पुश-अप लगाने के लिए कार के छत पर ही बैठ जाता है और नाचने लगता है। पीछे से आने वाले एक राहगीर ने एक वीडियो बना लिया और फिर ट्विटर पर शेयर किया था।
इस मामले में गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “उल्लंघनकर्ता के खिलाफ 6,500 रुपये का चालान काटा गया है। उन्होंने आगे कहा, हम सड़क पर चलने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करके अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में ना डालें।”