Train Cancelled : रक्षाबंधन से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने इतनी ट्रेनें की रद्द ..
Train Cancelled : रक्षाबंधन से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने इतनी ट्रेनें की रद्द ..

न्यूज़ डेस्क : रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 20 ट्रेनें को फिर से रद्द कर दिया है। आपको बता दे की पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है। जिससे रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की त्यौहारों के सीजन में लोगों की समस्या बढ़ने वाली है। ट्रेनें रद्द होने का सबसे ज्यादा असर छोटे स्टेशनों के यात्रियों पर पड़ रहा है। इन स्टेशनों के लिए घंटों एक भी ट्रेन नहीं है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कहा गया है कि विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।