टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का शव उनके घर में मिला है. कहा जा रहा है कि कि वैैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली ठक्कर रह रही थीं, कहा जा रहा है कि वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है. वैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा चर्चित धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में भी वो नजर आ चुकी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. मशहूर एक्ट्रेस की मौत ने सबको सन्न कर दिया है. वैशाली का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने के बाद तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि वैशाली करीब एक साल से इंदौर में रह रही थीं.
वहीं मृतका वैशाली ठक्कर के साथ उसका छोटा भाई और पिता भी रहते थे . जहां पिता का खुद का व्यवसाय बताया जा रहा है. तो वही छोटा भाई भी किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और जब आज सुबह एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद पिता ने पूरे मामले की सूचना तेजाजी नगर पुलिस को दी. वही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें प्रेम प्रसंग के साथ ही विभिन्न तरह की परेशानियों का जिक्र है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जप्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वही तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कनावा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक का सुसाइड नोट जब्त करने के साथ ही मोबाइल भी जप्त कर लिया है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं
वैशाली ठक्कर ने ससुराल सिमर का में अंजली भारद्वाज का किरदार निभाया था. जिसे काफी लोकप्रियता भी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, विष या अमृत में नेत्रा सिंह राठौड़, मनमोहिनी में अनन्या मिश्रा का किरदार निभाया था. वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. इस धारावाहिक में उन्होंने साल 2015 से 2016 तक संजना का किरदार निभाया था. उन्होंने ये है आशिकी में वृंदा का रोल निभाया था. अंतिम बार वैशाली टीवी शो रक्षाबंधन में कनक सिंह ठाकुर के रोल में नजर आई थीं.