सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर आए दिन नया अपडेट आता रहता है. इसी क्रम में अब खबर है कि ट्विटर ने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को रद्द कर दिया है. इस प्रोग्राम को ट्विटर ने इसी हफ्ते लॉन्च किया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस जानकारी को साझा किया गया है. दुनिया के धनवान व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से आए दिन नई-नई चीजें सामने आ रही हैं.
Twitter ब्लू सत्यापन को लेकर खबरें आई थी कि पैसा चुकाने को लेकर सिस्टम लॉन्च करने के बाद कुछ यूजर्स ने इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा Twitter भी अपने एल्गोरिदम के जरिए सही लोगों की पहचान नहीं कर पा रहा है और इस कारण से कई लोग प्रभावित हो रहे हैं. Twitter ने बताया था कि बड़ी हस्ती और ब्लू टिक वाले Twitter अकाउंट में ही नाम नीचे ‘ऑफिशियल’ लिखा नजर आएगा, लेकिन नया फीचर ‘ऑफिशियल’ चंद घंटों में ट्विटर ने वापस ले लिया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की प्रमुख राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल में टिक के साथ ऑफिशियल लेबल जोड़ा गया.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप सहित कई मशहूर हस्तियों के फर्जी अकाउंट सामने आए थे. दरअसल, ट्रंप के नाम से जो फेक ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा था, उसके पास भी ब्लू टिक था. इसी तरह से गेमिंग कैरेक्टर ‘सुपर मारियो’ और बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स के नाम से कई वेरिफाइड अकाउंट चलाए जा रहे थे, जो फेक हैं. मामले को अपने हाथ में लेते हुए एलन मस्क ने कहा कि किसी मशहूर ब्रांड या हस्ती के नाम से चलाए जाने वाले ट्विटर अकाउंट को तब तक के लिए निष्क्रिय कर दिया जाएगा, जब तक कि वे इसे पैरोडी अकाउंट घोषित नहीं करते.
इसके साथ ही शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 को कई यूजर्स ने बताया था कि उन्हें 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम उनके आईओएस ऐप पर नहीं दिख रहा है क्योंकि एलन मस्क ने दावा किया था कि प्लेटफॉर्म ने ऑल-टाइम हाई ऑफ एक्टिव यूजर्स को प्रभावित किया है. ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने कहा कि ऐसा लगता है कि ट्विटर ने 8 डॉलर के नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को अनलॉन्च कर दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब यूजर्स को हर महीने भुगतान करना होगा और ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. अमेरिका में इसके लिए 8 डॉलर कीमत तय की गई है और भारत में भी इसका रोलआउट शुरू किया गया है. परेशानी की बात यह है कि भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर से ज्यादा रकम हर महीने खर्च करनी होगी.