बिलासपुर. जयराम नगर मार्ग में किसान परसदा के पास दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं. इस दुर्घटना में घायल दो की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मौत हो गई. जबकि तीन घायलों का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
श्याम सुंदर पिता सुंदरलाल पटेल अपनी बहन शिवकुमारी पति सूरज पटेल व सूरज पटेल पिता रामरतन पटेल के साथ बिलासपुर आया था. यहां बहन का इलाज कराने के बाद श्याम सुंदर सीजी 10 वाय 3649 से बहन व जीजा को लेकर एरमसाही घर लौट रहा था. वे किसान परसदा के पास पहुंचे ही थे, इसी दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल सीजी 10 ईडी 9620 के चालक से भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें 108 की सहायता से मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के दौरान श्याम सुंदर व सूरज की मौत हो गई. जबकि शिव कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो दुर्घटना में घायल एक पक्ष का तो पता चल गया. लेकिन दूसरी बाइक सीजी 10 ईडी 9620 के सवार घायल कौन हैं, कहां से आ रहे थे, इसका पता नहीं चला है. मस्तूरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है.