तमिलनाडु में जल्लीकट्टू खेल के दौरान दो की मौत

मदुरई (तमिलनाडु) . तमिलनाडु में सोमवार को जल्लीकट्टू के खेल में एक सांड के मालिक सहित दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि दो अलग-अलग जगह हुई मौतों से लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे लगातार सांडों को उकसाने में लगे रहे.

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मृतक के परिवार के लिए तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मृतक की पहचान पालामेडु के अरविंद राज के रूप में हुई, जो सांड का मालिक भी था. दूसरे मृतक की पहचान पुडुकोट्टई जिले के एम. अरविंद के रूप में हुई है, जिसपर सांड ने हमला कर दिया.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को तीन लाख रुपये देने का निर्णय लिया है. इधर, जल्लीकट्टू खेल के दौरान अवनियापुरम में 75 और पालामेडु में 34 लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button