उत्तर प्रदेशहादसा

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान हुए धड़ाम, मलबे में दबकर एक महिला की मौत, आठ घायल…

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार की सुबह को काशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक बड़ा हादसा जिसमे अचानक

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार की सुबह को काशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक बड़ा हादसा जिसमे अचानक से दो पुराने मकान धरसाई हो गए, इसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोगो के घायल होने की खबर है।

चौक इलाके के खोया गली में यह घटना हुई है, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक के बने दो पुराने मकान अचानक से ढह गए और उसके मलबे में नौ लोग दब गए ।सूत्रों के अनुसार, NDRF की टीम ने मलबे से इन सभी लोगों को निकालकर उन्हे अस्पताल पहुंचाया।

वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार “दो मकान ढहे थे, जिसमे से एक में रह रहे सभी लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए थे, वहीं दूसरे में रहने वाले दो लोग ही बाहर निकल पाए थे और आठ अन्य लोग मकान के मलबे में फंस गए थे। बचाव अभियान के जरिए से उन्हें बाहर निकाला गया।”

शर्मा के मुताबिक, इस हादसे से एक महिला की जान चली गई है, वहीं एक महिला कॉन्स्टेबल सहित सात लोग को चोटे आई है,जिनका इलाज जारी है।शर्मा ने बताया कि देखने से लग रहा है कि दोनों मकान करीब 70-80 साल पुराने थे। हालांकि, मकान की ऊपरी मंजिलें ढह गई हैं, जबकि निचली मंजिल एकदम सुरक्षित हैं।

aamaadmi.in

हादसे में एक घायल महिला कॉन्स्टेबल की काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनाती थी। उन्हे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर पर भेजा गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?