खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़दिल्ली
कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत

ऋषिकेश. गूलर-पावकी देवी रोड पर एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इसमें सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग जख्मी हो गए. इन घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है.
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह पावकी देवी के पास एक कार 200 मीटर खाई में गिरने की सूचना मिली. पुलिस टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पुलिस ने बामुश्किल कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जख्मी हालत में दो लोगों को 108 एंबुलेंस से एम्स पहुंचाया गया.
मृतकों की पहचान विकास (38) और अमित चौहान (30) पुत्र सूरत सिंह निवासी मुंडाला मुनिकीरेती के रूप में हुई. घायलों में मीनाक्षी (25) पुत्री धनवीर निवासी गूलर नरेंद्रनगर और गिरधारी लाल (68) पुत्र ज्ञानचंद निवासी नाई पावकी देवी नरेंद्रनगर हैं.