मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सत्ता संघर्ष के बीच आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही वो राजभवन पहुंचे और उन्होंने भगत सिंह कोश्यारी को अपना औपचारिक इस्तीफा दे दिया है. खास बात यह है कि उद्धव ठाकरे इस दौरान खुद मातोश्री से गाड़ी चलाकर राजभवन पहुंचे थे जबकि को-ड्राइवर सीट पर उनके बेटे आदित्य ठाकरे थे.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद उद्धव ठाकरे ये समझ गए थे कि उनकी सरकार नहीं बच पाएगी. इसके चलते उन्होंने फेसबुक लाइव किया और इस फेसबुक लाइव के दौरान ही उन्होंने राज्य के सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.
शिवसेना अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बागी विधायकों को लौटने दें और उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं करें. इससे पहले करीब एक सप्ताह से गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायक बुधवार शाम को वहां से विशेष विमान में रवाना हुए और गोवा पहुंचे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, “शिवसेना और बाला साहेब ठाकरे की वजह से राजनीतिक रूप से बढ़े बागियों को उनके (बालासाहेब) बेटे के मुख्यमंत्री पद से हटने पर खुश और संतुष्ट होने दें.” उन्होंने कहा, “मैं संख्याबल के खेल में शामिल नहीं होना चाहता हूं. मैं शर्मिंदा महसूस करूंगा अगर मैं देखूंगा कि पार्टी का एक भी सहयोगी मेरे खिलाफ खड़ा है.”