छत्तीसगढ़ के उज्जवल दीपक ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से लोक प्रशासन में स्नातोकत्तर की डिग्री प्राप्त की है। उज्जवल ने अपनी इस उपलब्धि की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की। इसके साथ ही उज्जवल ने अपनी इस उपलब्धी पर अपने परिजनों सहित इष्ट मित्रों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।
उज्जवल दीपक ने बताया, उन्हें यह डिग्री 2020 में एक वर्चुअल समारोह में प्राप्त हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने के बाद विवि प्रबंधन ने इस साल के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उपाधि प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। उज्जवल ने विवि प्रबंध की तरफ से मिले इस अवसर के लिए प्रबंधन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।