अल्ट्राटेक सीमेंट का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 7.0 प्रतिशत घटकर 1,582.02 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 जुलाई  आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 6.94 प्रतिशत घटकर 1,582.02 करोड़ रुपये पर आ गया. ऊंची मुद्रास्फीति का असर अल्ट्राटेक के लाभ पर पड़ा है.

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 1,700.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही के दौरान 28.18 प्रतिशत बढ़कर 15,163.98 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 11,829.84 करोड़ रुपये थी.

अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा, ‘‘ इस साल मई में सीमेंट की मांग बढ़ती महंगाई और कम श्रम उपलब्धता से प्रभावित हुई थी. हालांकि, जून, 2022 में मानसून से पहले निर्माण गतिविधियां बढ़ने से सीमेंट की मांग में तेजी आई.’’

कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 36.51 प्रतिशत बढ़कर 12,980.06 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में खर्च 9,508.26 करोड़ रुपये था.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button