सरकार की नीतियों से देश में बेरोजगारी बढ़ी प्रियंका

जयपुर . कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है. इससे देश के युवाओं खासकर दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.
प्रियंका ने बुधवार को राजस्थान के झुंझुनू में एक जनसभा में कहा कि केंद्र की कई घोषणाएं खोखली साबित हुई हैं. केंद्र ने राजस्थान में नहर परियोजना के लिए धन मुहैया कराने का वादा किया था, पर यह आज तक राज्य को नहीं मिली. केंद्र सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम कर रहा है. देश में पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और अमीर व गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, केंद्र के पास बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप.
प्रियंका गांधी ने संसद में हाल में पारित महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून को लागू करने में 10 साल लगेंगे.