दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दुर्गा उत्सव समितियां पंडाल की भव्यता के साथ ही जन जागरूकता को लेकर विशेष झांकी तैयार करा रही हैं. पावर हाउस के लाल मैदान में नशा मुक्ति थीम पर बन रही झांकी की खूब चर्चा हो रही है.
समिति ने इस बार दर्शनार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति थीम पर झांकियां तैयार करवाई है. इस झांकी को तैयार करने में 25 हजार से अधिक शराब की बोतलें लगाई गई हैं. गुटखे के पैकेट से पंडाल को सजाया गया है. पंडाल में गांजे की खेती को दिखाया गया है. इंजेक्शन के नशे और सिगरेट के नशे से नुकसान को दिखाया गया है.
दुर्गा पंडाल में लोगों को शराब, गांजा, सिगरेट, गुटखा, चरस, अफीम सहित अन्य सभी नशे के दुष्परिणाम को दिखाया गया है. इन झांकियों को देखने के बाद यदि किसी का मन बदलता है और वह नशा छोड़ना चाहता है तो उनके लिए यहां शपथ जोन बनाया गया है. लोग शपथ जोन में आकर मां दुर्गा को साक्षी मानकर नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले पाएंगे.
समिति के प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बचने के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा. यहां लोग पहले-दूसरे और बूस्टर डोज निःशुल्क लगवा पाएंगे. वैक्सीनेशन का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा. इसके बाद 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें समिति के सदस्य सहित आमजन भी रक्तदान कर सकते हैं. समिति ने 51 यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा है. 2 अक्टूबर को अस्थि रोग विशेषज्ञ सुबह 11 से 2 बजे तक हड्डी रोग से संबंधित जांच व उपचार करेंगे. इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किडनी रोग विशेषज्ञों का शिविर लगाया जाएगा.