लखनऊ, यूपी सरकार राजकीय मेडिकल कालेजों व सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में जल्द ही 52 हजार पदों पर भर्तियां करेगी. इसमें से 10 हजार नए शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक पद सृजित करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
वर्ष 2021 में 45127 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी जा चुकी है. साथ ही दो हजार डॉक्टरों की भी भर्तियां होनी हैं. इस तरह कुल 57127 पदों पर भर्तियां होंगी, जिनमें से पांच हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में विभिन्न श्रेणी के पदों पर भर्ती होनी है. वहीं, पीजीआई लखनऊ के कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के कार्मिकों की तरह भत्ता मिलेगा. उधर, परिवहन विभाग में प्रवर्तन दल के सिपाहियों के 500 पदों पर भर्ती होगी.