मनोरंजन

Uunchai Box Office Collection 2: फिल्म ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बॉलीवुड फिल्में तो नवंबर के इस महीने में कई रिलीज हुई हैं, लेकिन दर्शकों का दिल जीत ले और बॉक्स ऑफिस (Box-Office) पर भी उसी का धमाल हो, ऐसा मुश्किल ही देखने को मिला है. मगर बीते शुक्रवार को आई (Amitabh Bachchan) अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर-बमन ईरानी की ऊंचाई की रिलीज के साथ वह हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. महज 500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के आकड़ों की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 3 करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बड़ी बात है. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को शनिवार होने का पूरा फायदा मिला और उम्मीद है कि फिल्म रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर पर्दे पर धुंआ उड़ा सकती हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ‘ऊंचाई’ (Uunchai) को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है और इस फिल्म के सीन और गाने साथ ही सभी स्टार्स की एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है. अमिताभ बच्चन के साथ-साथ फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इसमें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. हीं फिल्म ‘ऊंचाई’ का गाना ‘अरे ओ अंकल’ भी धूम मचा रहा है और सभी सितारे जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म की कहानी चार दोस्‍तों की है, रिटायरमेंट की उम्र में भी माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ाई करने के अपने जुनून को पूरा करते हैं. दोस्ती की कहानी पर बनी इस फिल्‍म में अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्‍ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म ‘ऊंचाई’ को सूरज बड़जात्या ने लिखा है और खुद ही फिल्म का निर्देशन भी किया है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र