बड़ी खबरेंराष्ट्र

वंदे भारत छोटे स्टेशनों को जोड़ेगी, मेट्रो वर्जन जल्द शुरू किया जाएगा

भोपाल. वंदे भारत ट्रेन का जल्द ही मेट्रो वर्जन भोपाल रेल मंडल में शामिल होने जा रहा है. वंदे भारत वर्तमान में एक्सप्रेस वर्जन में यात्रियों के बीच उपलब्ध है. जल्द ही मेट्रो और स्लीपर वर्जन ट्रेन ट्रैक पर उतारने की योजना है. रेलवे बोर्ड ने मेट्रो वर्जन छोटे स्टेशनों के बीच चलाने की योजना बनाई है.

इससे लंबी दूरी की ट्रेनों की कमी दूर की जा सकेगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 100 से 200 किमी के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के बीच रनिंग करेगी. इसमें बैठने के लिए सामान्य सीटें उपलब्ध रहेंगी. आम ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत मेट्रो का किराया ज्यादा रहेगा जिसे रेलवे बोर्ड द्वारा तय किया जाना है. उल्लेखनीय है कि कोरोना काल से पहले जिन ग्रामीण एवं छोटे स्टेशनों के बीच लंबी दूरी की ट्रेनों को हॉल्ट दिया जाता था वो अब बंद हो चका है. लंबी दूरी की ट्रेनों के हाल्ट बंद होने से ग्रामीण आबादी सड़क परिवहन के भरोसे आवाजाही कर रही है. रेलवे के मुताबिक मेट्रो सेवा सागर से शाजापुर और भोपाल से बैतूल के बीच वंदे शुरू की जा सकती है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
गीता में श्री कृष्ण के ये उपदेश कम कर देंगे उदासी एक दिन में कितने कप चाय बेच लेता हैं डॉली चायवाला? अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान