शातिर चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में की थी चोरी

राजनांदगांव. कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन नग बाइक बरामद की है. आरोपी द्वारा बाइकों को रायपुर, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ से चोरी की गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा रात्रि में लगातार गश्त कर सीसीसीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है. बुधवार रात को कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व मं टीम शहर में गश्त कर रही थी.
इस दौरान मुखबिर से सूचना पर आरोपी देवा नेताम पिता सरजू नेताम उम्र 22 साल निवासी ग्राम छेड़ीखेड़ी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने 12 जून को शहर के रामदरबार से बाइक क्रमांक सीजी 08 ए क्यु 8553 एवं माह जनवरी 2023 में गुढ़ियारी जनता कॉलोनी रायपुर से 1 बाइक क्रमांक सीजी 04 एच व्ही 9511 को एवं डोंगरगढ़ से बाइक क्रमांक सीजी 08 आर 4397 को चोरी करना कबूल किया. पुलिस तीनों बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया है.