Uncategorizedछत्तीसगढ़दिल्ली
दिल्ली पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए विकास उपाध्याय

नई दिल्ली. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय दिल्ली पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गए है. श्री उपाध्याय ईडी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान आज घायल हो गए और उनके हाथ में चोटें आई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन भेजने के बाद कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है. सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की थी. आज मंगलवार को दोबारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है.
कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में लेकर देर शाम छोड़ा गया था, जिसके बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा ईडी दफ्तर घेरने की कोशिश की. इसी दौरान श्री उपाध्याय घायल हो गए.
