विकास उपाध्याय ने 20 वार्डों के मंदिरों में पहुँच पूजा-अर्चना कर हिन्दू देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः विकास उपाध्याय प्रत्याशी बनाये गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में आज विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ सर्वप्रथम अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के सभी 20 वार्डों के मंदिरों में पहुँचकर हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की एवं कोटी-कोटी नमन कर उनसे आशीर्वाद भी लिये. वैसे तो विकास उपाध्याय हमेशा से धार्मिक आस्था एवं पूजा-पाठ में नियमित लगे रहते हैं, किन्तु आज का दिन वह भी नवरात्रि के पंचमी का विशेष दिन उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में अपना शीष नवाने का संकल्प लिये और पूरे पश्चिम के मंदिरों में कार्यकर्ता एवं आमजनों के साथ उन्होंने पूजा-अर्चना कर आगामी दिनों होने वाले चुनाव में जनमानस का विश्वास बरकरार रखने हेतु आशीर्वाद भी लिये. साथ ही समस्त वार्ड के वरिष्ठजनों से भेंट मुलाकात कर सस्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किये.

आज विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सबसे पहले हनुमान मंदिर मच्छी तालाब गुढ़ियारी पहुँचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात् खमतराई के विभिन्न मंदिर, तत्पश्चात् शिव मंदिर, काली मंदिर, बालाजी मंदिर जनता कॉलोनी गुढ़ियारी, फिर शीतला मंदिर रामनगर, कबीर चौक रामनगर, उसके पश्चात् चिंताहरण गणेश मंदिर अग्रसेन चौक उसके बाद खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी, फिर शताक्षी मंदिर ईदगाह भाटा तत्पश्चात् हटकेश्वर नाथ मंदिर महादेवघाट रायपुरा, फिर पंचधाम मंदिर हीरापुर, फिर अयप्पा मंदिर टाटीबंध, तत्पश्चात् गुरूद्वारा टाटीबंध पहुँचकर अपने संकल्प को पूर्ण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे दुगुनी ऊर्जा उनको मिल गई है. इसके साथ ही साथ विकास उपाध्याय ने वरिष्ठ जनों से भेंट मुलाकात कर उनका स्नेह भी पाया. विकास उपाध्याय आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के पण्डालों में पहुँचकर विराजमान माता रानी का आशीर्वाद भी लिये.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button