विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं
भारतीय महिला पहलवान ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किग्रा कैटेगरी में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. इसके साथ विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर और ओवरऑल दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं. सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में खेली जा रही इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में विनेश को मंगोलिया की खुलान बतखुयाग ने बड़ा झटका दिया. बटखुयाग ने विनेश को 0-7 से हराया. बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से ब्रॉन्ज़ प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला था.
विनेश फोगाट के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे रहे. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की निराशा को भुलाकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाकेदार वापसी की. विनेश ने सीडब्ल्यूजी में अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली हार के बाद विनेश ने इस खेल को छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन 28 वर्षीय इस पहलवान के वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतन से पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.