न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी मणिपुर से मिलता-जुलता मामला सामने आया है। मणिपुर का घाव अभी भरा नहीं था की वासी एक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पति और परिवार ने पहले तो उसे निर्वस्त्र किया और फिर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन पति समेत परिवार को उस पर तरस नहीं आया। दरिदंगी की यह घटना जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ गांव की बताई जा रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
धरियावद के थाना प्रभारी पेशावार खान ने बताया कि गुरुवार को थाने क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 21 वर्षीय महिला को उसके पूर्व पति काना और अन्य रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर घुमाया। महिला के पूर्व पति काना सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार देर रात जयपुर में कहा कि राज्य सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और एडीजी दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
राजस्थान में मणिपुर जैसी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना घटी।
एक महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर दिया गया और किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश तक नहीं की।
लोग वीडियो रिकार्डिंग करते रहे।
ये देख कर मेरा खून खौल रहा है। pic.twitter.com/3O5Wj9s3xy— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) September 1, 2023