देशभर में 17 से विश्वकर्मा योजना शुरू होगी

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश भर में शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार के 70 मंत्री 70 स्थानों से इस योजना की शुरूआत करेंगे.
शिल्पकारों और कामगारों के लिए शुरू होने वाली इस योजना पर अगले पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, गिरिराज सिंह पटना और अर्जुन मुंडा रांची के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लुहार, कुम्हार, मोची आदि से जुड़े कामगारों और मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी. योजना के तहत शिल्पकारों और कामगारों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.