Vivo X90 series की ग्लोबल लॉन्चिंग 22 नवंबर को होने वाली है. इस सीरीज में वीवो अपने तीन स्मार्टफोन (Smart Phone) को लॉन्च करेगा, जिनमें Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ शामिल हैं. इस फोन के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके जरिए इन अपकमिंग फोन्स के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं. आइए हम आपको इस फोन सीरीज के बारे में बताते हैं.
Vivo X90 सीरीज के भारत (India) में आने वाले हफ्तों में डेब्यू करने की संभावना है. वीवो ने पुष्टि की है कि नई एक्स-सीरीज़ फ्लैगशिप 22 नवंबर को चीन में शुरू होगी. लॉन्च से पहले, प्राइसबाबा ने टिपस्टर इशान अग्रवाल का हवाला देते हुए तीन वीवो फोन के स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि X90 चार स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में लॉन्च होगा. डिवाइस तीन रंगों- स्टोरेज और कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. Vivo X90 Series की स्पेसिफिकेशन्स रिपोर्ट के मुताबिक X90 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा. प्रो मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्प भी होंगे. डिवाइस ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
X90 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा. प्रो मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्प भी होंगे. डिवाइस ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
टॉप-ऑफ़-द-लाइन X90 Pro+ 5G दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा. दोनों वेरिएंट में 12GB RAM होगी. बेस मॉडल में 256GB की इंटरनल स्टोरेज होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 512GB की मेमोरी होगी. X90 Pro+ 5G ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
X90 Pro+ 5G फीचर्स X90 Pro+ 5G में एक गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट होगा. यह 6.78-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 1 इंच का Sony IMX989 50MP मेन कैमरा सेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
50MP टेली-पोर्ट्रेट लेंस के साथ 48MP का मेन कैमरा सेंसर होगा. फोन में 64MP OmniVision OV64B टेलीफोटो कैमरा होने की भी बात कही गई है. X90 Pro+ 5G में 5000mAh की बैटरी होगी और यह 100W/120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.