खेलखास खबर

CWC 2023 के 5 मैचों की मेजबानी करेगा वानखेड़े स्टेडियम, MCA ने स्टेडियम में जारी नवीनीकरण कार्य की जानकारी दी

स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान (Wankhede Stadium) पर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्व विजेता बनने में सफल हुई थी. अब 12 वर्ष बाद एक बार फिर क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) फिर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 10 देशों वाले इस टूर्नामेंट को देश के 10 विभिन्न शहरों में आयोजित करने का फैसला लिया है जिसमें वानखेड़े स्टेडियम भी शामिल है. चूंकि, क्रिकेट के महाकुंभ को शुरू होने में अब 55 दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसे में बीसीसीआई अपनी तैयारी को मूर्त रूप देने में जोरो-शोरो से लग गया है. इसके तहत वानखेड़े स्टेडियम में नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह उन पांच स्टेडियम में शामिल है, जिन्हें बीसीसीआई ने नवीनीकरण के लिए चुना था.

बता दें कि, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मद्देनजर बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मैचों की मेजबानी करने वाले सभी स्टेडियम का निरीक्षण किया. इसके अलावा बोर्ड ने विश्व कप से पहले पांच स्टेडियमों को चिन्हित भी किया था, जिनका नवीनीकरण का कार्य किया जाना है. इसमें वानखेड़े स्टेडियम भी शामिल है. इस बार भी वानखेड़े स्टेडियम को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिला है. इससे पहले स्टेडियम में मैदान और दर्शदीर्घा में कार्य कराए गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने हाल ही में स्टेडियम में कराए गए काम के बारे में अपडेट दिया है.

गौरतलब है कि, वानखेड़े स्टेडियम का आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. वहीं, हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को तैयार कराया गया है. स्टेडियम के नवीनीरकण का कार्य आईपीएल 2023 के दौरान ही शुरू हुआ था. आईपीएल के दौरान यहां सात मैच आयोजित किए गए थे. आईपीएल के लीग मैच खत्म होने के बाद ही एमसीए ने यहां काम शुरू कर दिया था. वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा यहां 21 अक्टूबर को इंग्लैंड-श्रीलंका, 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश और सात नवंबर को ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम पर विश्व का पहला सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button