रायपुर: मुख्यमंत्री निवास रायपुर में तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीजा पोरा के अवसर पर आई महिलाओं को लाख की चूड़ियां उपहार में दीं, जिन्हें मौके पर ही उनके लिए खास कारीगरों द्वारा तैयार किया गया।
इस मौके पर उपस्थित बहनों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन विशेष रूप से तैयार किए गए हैं, जिसमें पारंपरिक खाने की विभिन्न प्रकार की चीज़ें शामिल हैं जैसे करेला चना, खेकशी, कढ़ाई पनीर, आलू मटर टमाटर, कढ़ी पकौड़ा, दाल फ्राई, चावल, रोटी, पूड़ी, देहाती बड़ा, आलू चाप, मिर्ची पकौड़ा, गुलाब जामुन, बेसन बर्फी और अन्य चीजें।
इस तिहार के दौरान, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें फुगड़ी, कुर्सी दौड़ और रस्साकशी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में माताओं और बहनों में इन खेलों के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।