नई दिल्ली. दिल्ली हवाई अड्डे पर तस्करी कर भारत लाई गई करीब 28 करोड़ की घड़ियां बरामद हुई हैं. इनमें से एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ नौ लाख रुपये से अधिक है.
सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दुबई से लौटे एक भारतीय यात्री की तलाशी में उसके पास से सात कीमती घड़ियां बरामद हुईं. इसमें से एक जैकब एंड कंपनी की घड़ी सबसे कीमती बताई जा रही है. इसकी कीमत 27 करोड़ नौ लाख 26 हजार है. इसके अलावा एक अन्य घड़ी की कीमत 30 लाख 95 हजार बताई जा रही है. वहीं, एक घड़ी 27 लाख से ज्यादा कीमत वाली है. इन घड़ियों में बेशकीमती हीरे और सोना जड़ा हुआ है. हवाईअड्डे पर पकड़े गए यात्री के पास आईफोन-14 प्रो भी मिला है. इन सभी की कीमत 28 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. कमिश्नर एयरपोर्ट दिल्ली कस्टम जुबैर रियाज कामिली ने कहा कि व्यावसायिक और लग्जरी सामानों के मामले में एक बार में पकड़ी गई यह सबसे ज्यादा कीमत वाली खेप है.
यात्री के पास से एक हीरा जड़ित सोने का ब्रेसलेट, आईफोन-14 प्रो भी जब्त किया गया है. दुबई से आ रहे इस यात्री के पास से जो घड़ियां बरामद की गई हैं, उसमें 5 रोलेक्स, 1 जैकब और 1 पिएग्ट की घड़ी शामिल है. इन सामान को कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
जिस घड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है, उसकी कीमत 27 करोड़ 9 लाख 26 हजार 51 रुपये बताई जा रही है. इस घड़ी की कंपनी का नाम जैकब एंड कंपनी है. जैकब एंड कंपनी को महंगी घड़ियों की वजह से जाना जाता है. यह कंपनी की BL115.30 मॉडल घड़ी है. कंपनी बिलियनर्स सीरीज चलाती है, जिसकी घड़ियां करोड़ों रुपये की होती हैं. इन घड़ी की खास ये होती है कि सोने और डायमंड से बनी होती है. ये 54 x 43 mm घड़ी है, जिसमें 18 कैरेट वाइट गोल्ड लगा है और 76 वाइट डायमंड लगे हैं. बताया जाता है कि ये 269 कैरेट के डायमंड होते हैं. अगर मशीन की बात करें तो मैनुअल वाइंडिंग मुवमेंट होता है. कंपनी से खरीदने पर इसकी 2 साल की वारंटी भी होती है. जैकब की डायमंड रेंज में कई घड़ियां हैं. इन घड़ियों की कीमत डायमंड की वजह से बढ़ जाती है. इस एक घड़ी काफी फेमस है, जिसकी कीमत 18 मिलियन डॉलर थी यानी 1 अरब 47 करोड़ रुपये.