हमें अगले स्वास्थ्य आपातकाल के लिए तैयार रहना होगाः मोदी

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी-20 देशों से भविष्य में स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता की सुविधा देने का भी आग्रह किया.
मोदी ने जी-20 के स्वास्थ्य मंत्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल समाधान और नवाचार हमारे प्रयासों को न्यायसंगत व समावेशी बनाने के उपयोगी साधन हैं. वैश्विक पहल विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक साझा मंच पर लाएगी. उन्होंने देशों से अपील की कि अपने नवाचारों को जनता की भलाई के लिए खोलें और फंडिंग के दोहरे खर्च से बचें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लोगों की भागीदारी की मदद से वैश्विक समय सीमा से पहले ही टीबी को खत्म कर देगा. मोदी ने बताया, नि-क्षय मित्र के तहत 10 लाख मरीजों को नागरिकों ने गोद लिया है.अब हम 2030 के वैश्विक लक्ष्य से पहले इसे हासिल करने की राह पर हैं.
कोविड के नए स्वरूप की जांच जारी कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप पहले से ही जांच के दायरे में है. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर टेलीमेडिसिन शुरू करने के लिए भारत की प्रशंसा की. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.