छत्तीसगढ़ में नवंबर का महीना शुरु हो चुका है. गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है और जिस तरह से नवंबर महीने की शुरुआत ठण्ड से हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड खूब पड़ने वाली है और पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीँ अब छत्तीसगढ़ म एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है.
आज 3 नवंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इस कारण 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ दक्षिणी राज्यों में बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पीछे हटने तापमान में भारी गिरावट आएगी. नवंबर में जैसे-जैसे महिना बीतेगा ठंड अपना रुख दिखाएगी. दक्षिणी राज्यों में बारिश के कारण प्रदेश के कुछ जगहों पर पानी गिर सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रायपुर में पूरवी हवा 1.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही थी. जबकि दुर्ग में हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी थी. वहीं रफ्तार 3.6 किमी प्रति घंटा दर्ज हुई. अंबिकापुर, बिलासपुर, पेण्ड्रा रोड, जगदलपुर और राजनांदगांव जैसे केंद्रों में हवा शांत है. हवा में नमी की मात्रा 62 से 78% तक मापी गई है. एक सप्ताह पहले भी इन क्षेत्रों में बरसात हुई थी. उसके बाद शीतलहर की स्थिति वापस लौटी. हालांकि मौसम में इस बदलाव के बाद तापमान में अधिक गिरावट की संभावना कम बताई जा रही है. मौसम का यह बदलाव एक-दो दिन ही असर दिखाएगा. उसके बाद स्थिति सामान्य होती जाएगी.
रायपुर में दिन का तापमान तेजी से बढ़ा है. मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों अधिकतम तापमान 29.2 से 29.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. लेकिन रात के तापमान में मामूली बढ़त देखी गई. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस मापा गया. एक दिन पहले यह 15.8 डिग्री था. माना हवाई अड्डे के पास न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री रहा. एक दिन पहले यहां तापमान 14.6 डिग्री मापा गया था. कृषि विश्वविद्यालय के पास लाभांडी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि एक दिन पहले यहीं पर 12.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था.