अपराधछत्तीसगढ़

चोरी के पैसे से गोवा घूमने गया लौटते ही पुलिस ने पकड़ लिया

भिलाई. सेवानिवृत्त एएसआई के घर में खिड़की ग्रील काटकर चोरी की. इसके बाद गोवा घुमने निकल गया. जब लौटकर घर आया. पुलिस उसे खोजने गई. डर के कारण मोबाइल टावर पर चढ़ गया, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. उसे मनाकर नीचे उतारा और 10 लाख रुपए की चोरी उगलवा ली.

एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि 13 जून 2024 को कोहका निवासी सेवानिवृत्त एएसआई सैय्यद जमील के घर में चोरी हुई थी. लॉकर में रखा सोना-चांदी, घड़ी, मोबाइल समेत नकदी चोरी हुई. मामले में एसीसीयू की टीम खोजबीन शुरु की. मुखबिर से पता चला कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश राहुल बंसोड़ ने एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की है. जिस खिड़की में कूलर लगा था. उसकी ग्रील को तोड़कर घरह के अंदर घुसे थे.पूछताछ में नाबालिग के साथ उसने चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए.

चोरी के 1 लाख रुपए गोवा में उड़ाया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल बंसोड़ ने बताया कि चोरी के बाद वह गोवा घुमने निकल गया. वहां 1 लाख रुपए खर्च किया. इसके बाद लौटकर घर आया. आरोपी को पकडऩे में एसीसीयू के एएसआई पूर्ण बहादूर, आरक्षक पन्ने लाल, शहबाज खान, अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, समृति नगर से एएसआई राजेन्द्र देशमुख, प्रधान रामकृष्ण सिन्हा, थाना वैशाली नगर से नितेश पांडेय और आवेश सिद्दकी की सराहनीय भूमिका रही.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?