चोरी का केस करने पहुंचा तो थाने में ही मिली बाइक

पटना. एक युवक की बाइक चोरी हो गयी. इधर, जब वह बाइक चोरी की एफआईआर करवाने कोतवाली थाने पहुंचा तो बाइक वहीं खड़ी मिली. यह देख पीड़ित युवक चौंक गया.
पता चला कि उसकी बाइक को क्विक मोबाइल के जवान ने एक युवक के साथ पकड़ा था. युवक लहरिया स्टाइल में बाइक चला रहा था. जब पुलिस ने उससे गाड़ी के कागजात की डिमांड की तो वह नहीं दे सका, जिस कारण गाड़ी को थाने पर लगा दिया गया.
शनिवार को इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल गर्दनीबाग थाना इलाके के यारपुर निवासी राहुल किदवईपुरी आईएएस कॉलोनी स्थित एक एजेंसी में काम करता है. बीते शुक्रवार की रात वह एजेंसी से निकला तो बाइक वहां नहीं थी.
जब युवक ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर उसकी बाइक चोरी कर ली गयी थी. उसने अपने स्तर से खोजबीन की. फिर शनिवार को केस करने कोतवाली थाने पहुंचा. पुलिस चोरी के आरोपित से पूछताछ कर रही है.