मध्यप्रदेश: बच्चों के ज्यादा टीवी और मोबाइल देखने को लेकर घरों में अक्सर विवाद होता रहता है। लेकिन इंदौर के चंदन नगर से आया एक इसी तरह का मामला बेहद चौकाने वाला है जहां बच्चों को माता-पिता ने मोबाइल और टीवी ज्यादा चलाने से रोका तो बच्चो ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दे दी।
21 वर्षीय बेटी और 8 साल के बेटे ने अपने माता-पिता द्वारा टीवी और मोबाइल देखने पर रोक लगाने से इतना नाराज हो गए की उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दे दी। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की।
क्या है मामला ?
चंदन नगर के रहने वाले इस परिवार में माता-पिता अपने बच्चों को टीवी देखने और लगातार मोबाइल चलाने पर उन्हें रोकते थे। जिस वजह से अक्सर घर में विवाद होता था।
बच्चों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 342, 294, 323, 506 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत इस केस को दर्ज कर लिया है। इस तरह के धाराओं में सजा की अवधि एक साल से लेकर सात साल तक की है। पुलिस ने इसके बाद माता-पिता के खिलाफ चालान पेश कर दिया। हालांकि, हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इस पर अंतरिम रोक लगा दी है और ट्रायल को भी स्थगित कर दिया है।
माता-पिता का क्या है पक्ष?
माता-पिता के अनुसार बच्चों की मोबाइल और टीवी की गलत लत से हर घर में काफी समस्याएँ होती हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे बच्चों को प्यार से भी समझने के प्रयास में थे, किंतु यह मामला गलत तरीके से उठाया गया है। अदालत को भी बताया कि बच्चों को डांटना और समझाना सामान्य सी बात है और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।
वर्तमान में कैसी स्थिति
दोनों बच्चे वर्तमान में अपनी बुआ के पास रह रहे हैं और परिवार की इस खटपट के चलते, माता-पिता का भी अपनी बहन से बड़ा विवाद हो चुका है।
माता-पिता की ओर से उच्च न्यायालय में अपील की गई है और फिर अब उनकी याचिका पर विचार किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है और आगे की कार्रवाई पर विचार हो रहा है।