दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. और अपनी बात लोगों के बीच शेयर करते रहते हैं. वहीं इस बीच अब उन्होंने जानकारी दी है कि एक दिन पहले ही उनका सोशल मीडिया एक्स अकाउंट हैक हो गया. उनके अकाउंट से ही भारतीय ओलंपिक टीम को लेकर कुछ ट्वीट किया गया था.
अपने एक्स अकाउंट पर सभी फैंस को जावेद अख्तर ने जानकारी दी कि उनके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है, जावेद अख्तर ने लिखा की, ‘मेरी एक्स आईडी हैक हो गई है. मेरे अकाउंट के द्वारा ओलंपिक के लिए हमारी भारतीय टीम को लेकर कुछ संदेश भेजा गया है. जो की पूरी तरह से हानिरहित है, लेकिन इसको मैंने नहीं भेजा है. एक्स में संबंधित अधिकारियों से हम इसकी शिकायत करने की प्रक्रिया में है।
जावेद अख्तर के सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय ओलंपिक टीम के लिए जो भी ट्वीट किया था वह अब उनकी टाइमलाइन पर नजर नही आ रहा है.उन्होंने उसे डिलीट कर दिया था.
बतादें पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी भारतीय खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाने अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.ओलंपिक शूटिंग में मनु भाकर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. मनु की इस गर्व से भर देने वाली जीत के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा आलिया भट्ट से लेकर अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों का बधाई का तांता ही लग गया।