Who is Keir Starmer: ब्रिटेन के इस बार के आम चुनाव में लेबर पार्टी प्रचंड जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। इस पार्टी के लिए यह बड़ा अवसर हैं क्योंकि लेबर पार्टी का कोई नेता पिछले 20 साल से प्रधानमंत्री नहीं बना है…
ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे लगातार आते जा रहे हैं। शुरुआती रुझानों से तो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पार्टी पीछे छूटती दिख रही है। परिणाम से पहले ही उन्होंने इस्तीफा तक दे दिया है।साथ ही इस चुनाव में हार की जिम्मेदारी भी ले ली है।
Who is Keir Starmer: लगभग 15 साल लंबे कंजर्वेटिव शासन का अब अंत हो गया है। लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की पार्टी का आम चुनावों में जीत का अनुमान है।ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी इस बार कहीं टिकती हुई नजर नहीं आ रही। आइए जानते हैं कीर स्टार्मर कौन हैं।जो की ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं…
कीर स्टारमर कौन हैं ?(Who is Keir Starmer)
2 सितंबर 1962 में कीर स्टारमर का जन्म लंदन में हुआ था। उनका जन्म श्रमिक परिवार में हुआ वह सरे के ऑक्सटेड शहर में पले-बढ़े हैं। उनकी मां एक नर्स थीं। कीर के पिता एक टूलमेकर थे।
रीगेट ग्रामर स्कूल में स्टारमर ने पढ़ाई की वे अपने परिवार में विश्वविद्यालय जाने वाले ऐसे पहले व्यक्ति थे। फिर लीड्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई की है। राजनीति में आने। से पहले वह मानवाधिकार वकील रहे हैं। एक बैरिस्टर के रूप में 1987 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था।