नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. दो साल के लंबे अंतराल के बाद अगले महीने कांग्रेस में अध्यक्ष पद (Congress President Election 2022) के लिए चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पार्टी के दो वरिष्ठ दिग्गज नेता चुनावी मैदान में दिख सकते हैं. इनमें एक तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) होंगे तो दूसरी तरफ केरल से पार्टी सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor).
सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर को पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई है. दरअसल, शशि थरूर ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी. जिस पर सोनिया गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव लड़ना आपका फैसला है, यानी ये आपका कॉल है. पार्टी की चुनावी प्रक्रिया तय नियमों के हिसाब से ही होगी. इसमें सभी को बराबर का अधिकार होगा.
अशोक गहलोत 26-27 सितंबर को करेंगे नामांकन
वहीं, खबर यह आ रही है कि शशि थरूर के सामने अध्यक्ष पद की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत 25 सितंबर को दिल्ली का दौरा करेंगे और इसके अगले दिन यानी 26 या 27 सितंबर को अपना नामाकंन दाखिल कर सकते हैं.
17 अक्टूबर को होगा चुनाव
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी.नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.