CRIME
मायके से न आने पर पत्नी और सास को चाकू घोपा

नई दिल्ली. सराय काले खां में मायके से पत्नी के नहीं लौटने से गुस्साए युवक ने पत्नी के साथ ही सास और साली को चाकू घोपकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी सलीम सराय कालेखां इलाके में रहता है और ई-रिक्शा चलाता है. विवाद होने पर पत्नी नसीमा इसी इलाके में स्थित मायके में रहती है.
सलीम मंगलवार को ससुराल पहुंचा और नसीमा को साथ चलने के लिए कहा. इनकार करने पर दोनों में बहस होने लगी. इसी दौरान सलीम ने नसीमा पर हमला कर दिया. आरोपी नसीमा की मां शाहीन और बहन परवीन पर भी हमला कर फरार हो गया. नसीमा के भाई ने सभी को एम्स पहुंचाया. नसीमा के भाई आरिफ के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.