चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा -शुरू हो चुका है युद्ध..छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का..
चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा -शुरू हो चुका है युद्ध..छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का..

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चूका है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध ,माटी के अभिमान का नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी।
हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान कानहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान कानवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023