मजबूत राष्ट्र के लिए कर रहे हर राज्य में कामः नड्डा

हैदराबाद. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में पारिवारिक दलों के बीच एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लड़ रही है. उन्होंने कहा भाजपा एक मजबूत राष्ट्र के लिए हर राज्य में काम कर रही है.
भाजपा की तेलंगाना इकाई की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरे शब्दों को गौर से सुन लीजिए, आज नहीं तो कल हर राज्य में भाजपा और उसकी विचारधारा होगी. नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक सभी पार्टियां (विपक्ष) पारिवारिक पार्टियां हैं. क्षेत्रीय दल पारिवारिक पार्टियों में तब्दील हो गए हैं. नड्डा ने बीआरएस पर निशाना साधते हुए उसे ‘भ्रष्टाचार रिश्वत समिति’ कहकर संबोधित किया. आरोप लगाया कि तेलंगाना की केसीआर सरकार भ्रष्टाचार की राजनीति में लिप्त है. कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं है.
केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और पार्टी नेताओं से आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार करोड़ घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिनमें से तेलंगाना में ढाई लाख घरों के लिए भी धन जारी किया जा चुका है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप यह लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि तेलंगाना के भविष्य और उसके विकास के लिए लड़ रहे हैं. नड्डा ने कहा कि जब हम चुनाव में उतरते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने में हमारी पार्टी बाकियों से आगे है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब देश राजनीतिक संकट से गुजर रहा था, तब कांग्रेस ने क्षेत्रीय आकांक्षाओं की अनदेखी की, जिसके कारण क्षेत्रीय दलों का गठन हुआ.