पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल: सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला टाल दिया है. पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. खबर लगते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंचे.
पहलवानों से बात कर उन्होंने केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. टिकैत ने पहलवानों से मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है. उन्होंने कहा कि इन्हें राष्ट्रपति को देंगे. सभी खिलाड़ी हरिद्वार से घर के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे.
उधर, यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में चलेगा या पॉक्सो अदालत में, इस मसले पर उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जांच पर पूरा भरोसा भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा है. जांच होने दीजिए. अगर गलत पाया गया तो गिरफ्तारी हो जाएगी.