जातीय गणना का एक्सरे जरूरी राहुल

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने मतदाताओं को सत्य की विजय और असत्य की पराजय की रामायणकालीन परंपरा याद दिलाई. कहा कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रयोगशाला कहा जाता है, पर धर्म के नाम पर वोट देने वाले लोगों को सोचना चाहिए कि उन्हें राज्य में भाजपा के 18 साल के राज में आखिर क्या मिला? सतना जिले के चित्रकूट में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता उन नेताओं के प्रति अपनी श्रद्धा थोड़ी कम कर लें, जो चुनाव के दौरान उन्हें धर्म के नाम पर फुसलाकर वोट मांगते हैं.

अशोक नगर (मध्य प्रदेश), एजेंसी. जातीय गणना को एक्स-रे रिपोर्ट बताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों, दलितों व आदिवासियों की वास्तविक आबादी के अनुपात में सरकार में उनकी भागीदारी पक्की करने के लिए इस तरह की गिनती जरूरी है.

राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, किसी व्यक्ति को जब चोट लगती है, तो हम यह पता लगाने के लिए उसका एक्स-रे कराते हैं कि उसकी हड्डी टूटी है या नहीं. इसी तरह, जातीय गणना को भी एक्स-रे (रिपोर्ट) कहता हूं. उन्होंने कहा कि ओबीसी के लोगों, दलितों व आदिवासियों को बेरोजगारी और महंगाई के कारण जबरदस्त कष्ट हो रहा है. जातीय गणना से समुदायों की वास्तविक आबादी पता चलेगी और सरकार में इनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. राहुल ने सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश व निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Related Articles

Back to top button