युवक की अज्ञात बीमारी से मौत, सदमे में परिजन

अंबिकापुर. एक युवक अचानक मंगलवार की सुबह 4 बजे चिल्लाते हुए बेड से उठा और दौड़ते हुए खेत की ओर भागने लगा. परिजन को कुछ समझ नहीं आया और वे भी उसके पीछे जाने लगे. रास्ते में युवक गिरकर बेहोश हो गया. परिजन उसे उठाकर घर लाए और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह पिता बालगोविन्द सिंह उम्र 19 वर्ष जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवाही का रहने वाला था. वह मंगलवार की सुबह 4 बजे अचानक चिल्लाते हुए उठा और दौड़ते हुए घर से बाहर निकलकर खेत की ओर भागने लगा. घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पहुंचा और खेत में मेड़ पर गिरकर बेहोश हो गया. परिजन उसके पीछे-पीछे पहुंचे और उसे उठाकर घर लाए. फिर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन का कहना है कि उसे पूर्व में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. यह पहली बार इस तरह का हुआ और उसकी मौत हो गई.