छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या करने की साजिश रजी थी. युवक नक्सलियों को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ. नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, जिससे युवक घायल हो गया है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या करने की साजिश रजी थी. युवक नक्सलियों को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ. मानपुर पुलिस डिविजन अंतर्गत सीतागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कंदाड़ी में युवक को नक्सलियों ने घेरा था. नक्सलियों का घेरा तोड़कर मानिक शेंडे (29 वर्ष) भागने में कामयाब हो गया. युवक को भागते देख नक्सलियों ने उस युवक पर भरमार बंदूक से गोली दाग दी. युवक के पेट में 2 छर्रा धंसा हुआ है. नक्सलियों के चंगुल से छूट कर घायल युवक 8 किमी दूर कोहका थाने पहुंचा. युवक को मेडिकल कालेज राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है. नक्सलियों को घेरने सर्चिंग पार्टी रवाना किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मानिक शेंडे के घर को नक्सलियों ने घेरा था. नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. युवक भाप गया कि नक्सली उसे छोड़ेंगे नहीं, जिसके बाद वह वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि नक्सली मुखबिरी के संदेह में युवक को घेर रहे थे. बता दें कि मानपुर मोहला महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ इलाका है. यह अति संवेदनशील इलाका है.
सुकमा में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामान भी बरामद किया है. हालांकि, नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. दोनों तरफ से रुक-रूक कर आधे घंटे तक फायरिंग हुई. गोल्लापल्ली के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना जवानों को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. जब जवान मौके पर पहुंचे, तब माओवादियों ने उन्हें देखकर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंह तोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग गए हैं.