देहरादून. पहाड़ के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में पूर्व की तरह लंबाई में छूट मिलती रहेगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को यह आश्वासन दिया.
महाराज ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में युवाओं के लिए लंबाई का मानक 170 सेंटीमीटर तय किया गया है. जबकि पूर्व में भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सेना की भर्ती में पहाड़ के युवाओं के लिए लंबाई का मानक 163 सेंटीमीटर था.
अब अग्निवीर में लंबाई के मानक बदलने से पहाड़ के युवाओं को बड़ा नुकसान हो रहा है. भर्ती में चयनित होने वालों में पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं की संख्या कम हो रही है. इसके चलते रक्षा मंत्री से लंबाई के मानक को पूर्व की तरह करने का अनुरोध किया गया था. लड़िकयों की लंबाई के मानक को भी पहाड़ के हिसाब से करने की मांग की गई.
महाराज ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भर्ती के लिए जल्द ही पुरानी व्यवस्था लागू की जाएगी.