
नोएडा. रील के चक्कर में युवा कानून भी अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब दलित प्रेरणा स्थल में एक युवती और चार युवकों का नाचने का वीडियो वायरल हुआ है.
युवती के हाथ में पिस्तौल है, जो खिलौनानुमा लग रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर दस सेकेंड और 12 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए हैं. डीसीपी जोन प्रथम हरीशचंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक बढ़ाने या फिर अपने फॉलोवर की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ युवा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गुलदस्ता जलाकर फेंका
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक सड़क पर कार रोककर खड़ा है. उसके हाथ में एक गुलदस्ता है. उसने उसमें पहले से ही कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क रखा है. वह लाइटर से गुलदस्ते में आग लगाता है और गुस्से में कार से कुछ आगे जाकर इस गुलदस्ते को सड़क पर फेंक देता है.