कुवैत से 45 भारतीय के शवों को लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान
दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में बुधवार (13
जून 2024) को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी।
49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे.
इस घटना से मृतक लोगो में 45 लोग भारतीय और तीन नागरिक फिलिपींस के हैं
इस बीच भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार सुबह (14 जून 2024) कोच्चि पहुंच गया है.
विमान में राज्य मंत्री
कीर्ति वर्धन सिंह
भी मौजूद रहे,जो की लगातार कुवैत के अधिकारियों से संपर्क में रहे थे।
Learn more
पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Arrow
Learn more