AC कितने टेंपरेचर पर चलाना ठीक? जान लेंगे तो बिजली बिल भी बचेगा
गर्मी का मौसम आते ही AC यानी एयर कंडीशनर की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है.
आपके मन में यह सवाल आया है कि AC चलाते समय उसका टेम्परेचर कितना रखना चाहिए?
AC का सबसे आइडियल टेम्परेचर 24 होता है. इस टेम्परेचर पर आपको न तो गर्मी लगेगी न सर्दी.
24 डिग्री पर हमारा शरीर काफी रिलैक्स रहता है. 24 डिग्री में न ही हम गर्मी फिल करते हैं और न हमें ठंड लगती है.
शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल समेत पब्लिक प्लेस पर मोस्टली AC 24 डिग्री पर ही सेट किया जाता है.
ऐसी जगहों पर हर बॉडी टाइप्स के लोग आते हैं. 24 डिग्री एक ऐसा टेम्परेचर होता है जो सभी बॉडी टाइप्स के लिए परफेक्ट होता है.
कुछ साल पहले सरकार की तरफ से भी कहा गया था कि भारत में डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री होना चाहिए.
24 डिग्री पर चलाने के कई फायदे भी हैं. इस पर पावर कंजम्प्शन काफी कम होता है, जिससे आपका बिजली बिल कम आता है.
अगर आप अपने कमरे में सीलिंग फैन के साथ AC चलाते हैं तो 24-25 डिग्री में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा.