पितृपक्ष में इन चीजों का करें परहेज

हिंदू धर्म अनुसार पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है, इस दौरान कुछ चीजे परहेज करनी पड़ती है नही तो पाप लग सकता है, आइए जाने ऐसे में इस दौरान किन चीजों का परहेज करें...

पितृपक्ष में सरसो, खीरा, साग, मूली यानी जमीन से उगने वाली सब्जी नहीं खानी चाहिए।इससे दोष लग सकता है।

पितृ पक्ष में बाल, दाढ़ी, नाखून, मूंछ काटने की मनाही होती है,यदि इस दौरान ऐसा करते हैं तो, जीवन में कई समस्याएं आ सकती है।

इन दिनों के अंतराल में कोई शुभ काम न करें।

पितृ पक्ष में किसी भी तरह के मांसाहार भोजन से बचना चाहिए, इस दौरान सात्विक भोजन सही रहता है।

MP: फिल्मी स्टाइल में कंटेनर से 12 करोड़ के आइफोन की लूट..