बाबा रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, कहा संतत्व और साधुता एक दिन में नहीं हासिल होती।

 बाबा रामदेव ने कहा, "महामंडलेश्वर बनने के लिए वर्षों की साधना और तपस्या जरूरी है, न कि एक दिन का प्रयास।"

उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता और अनुचित गतिविधियों पर नाराजगी जाहिर की और इसे कुंभ के पवित्र उद्देश्य के खिलाफ बताया।

 बाबा रामदेव ने कहा, "संत बनने के लिए सच्चे समर्पण, तपस्या और योग की आवश्यकता होती है।"

उन्होंने कुंभ को सनातन धर्म का महान पर्व बताया, जो संस्कृति और जड़ों से जुड़ा है, और इसे पवित्र और दिव्य उत्सव माना।

 बाबा रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने को अनुचित बताते हुए कहा, "यह प्रक्रिया अचानक नहीं हो सकती।"

मुस्लिम खिलाड़ी ने भारत की आर वैशाली से नही मिलाया हाथ, बढ़ा विवाद