बेयर ग्रिल्स का लुक देख फैंस थोड़े हैरान हो गए हैं।

डिस्कवरी में मैन वर्सेज वाइल्ड शो से बेयर ग्रिल्स काफी फेमस हुए थे।

टीवी पर आने वाले शो में ग्रिल्स आज भी बेहद यंग और फुर्तीले नजर आते हैं।

इसी बीच अब ग्रिल्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे थोड़े अलग नजर आ रहे हैं।

सभी फैंस उनको देखकर कह रहे हैं की हमारा हीरो अब बूढ़ा हो गया है।

ग्रिल्स 50 साल के हो चुके है, 18 साल पहले 2006 में मैन वर्सेज वाइल्ड शो आया था,जिससे वे सभी के काफी फेवरेट बन गए ।

अपने इस शो में वे प्रकृति के एडवेंचर और जीव जंतुओं के बारे में जानकारी देते हैं।

लंदन में 7 जून 1974 को जन्मे ग्रिल्स ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं,बचपन से ही वे काफी एडवेंचर्स रहे हैं।

साल 2000 में उन्होंने शारा ग्रिल्स से शादी की थी,इनके 3 बच्चे भी है।