दंगल" फिल्म महावीर फोगाट और उनकी बेटियों, गीता और बबीता की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो खेल जगत की अद्भुत यात्रा को दिखाती है।

फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया। उन्होंने अपनी बेटियों को कुश्ती में आगे बढ़ाने के लिए समाज से संघर्ष किया।

फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और जायरा वसीम ने भी अपने रोल में बेहतरीन अदाकारी की, जिससे फिल्म और भी खास बन गई।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित "दंगल" ने दुनियाभर में लगभग 2000 करोड़ रुपये की कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी।

फिल्म की 2000 करोड़ रुपये की कमाई के बावजूद, फोगाट परिवार को केवल 1 करोड़ रुपये मिले। बबीता फोगाट ने इसका खुलासा किया।

बबीता ने बताया कि उनके पिता महावीर के लिए पैसे से ज्यादा लोगों का प्यार और सम्मान महत्वपूर्ण था, जो उन्हें फिल्म के बाद भरपूर मिला।

बबीता ने 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2014 में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 2019 में कुश्ती से रिटायर होकर राजनीति में कदम रखा और "नच बलिए 9" में भी नजर आईं।

अन्नू कपूर का बड़ा बयान,हीरो को चूमने से किसी एक्ट्रेस को नही आपत्ति, मुझे कर दिया मना