पितृ पक्ष में न करें इन चीजों का दान

 हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बेहद खास महत्व होता है, इन दिनों लोग अपने पितरों को याद करते हैं।इस समय कुछ चीजों के दान करने की मनाही रहती है...

पितृ पक्ष में लोहे की चीजों का दान नहीं करना चाहिए इससे पितर नाराज हो सकते हैं।

किसी भी चमड़े की चीज का दान करना अशुभ रहता है।

इन दिनों में सरसो के तेल का दान नहीं करना चाहिए, नही तो इससे पूर्वजों की कृपा नही मिलती।

पितृ पक्ष में पुराने कपड़े का दान न करें, पितरों को तर्पण और पिंडदान के पश्चात ब्राह्मणों को नए कपड़े दें।

रोहित शर्मा से भारी चूक,सिराज हुए आग-बबूला,ऋषभ पंत ने मांगी माफी